अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को सीरिया पर लगाए गए सभी प्रतिबंध हटाने का ऐलान किया. उन्होंने सऊदी अरब की राजधानी रियाद में आयोजित एक इंवेस्टमेंट समिट को संबोधित करते हुए यह घोषणा की. ट्रंप ने कहा कि इन प्रतिबंधों ने अपना उद्देश्य पूरा कर लिया है और अब समय आ गया है कि सीरिया को अपनी खोई हुई प्रतिष्ठा वापस पाने का अवसर मिले. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'मैं सीरिया पर लगाए गए सभी प्रतिबंध हटाने का आदेश दूंगा ताकि उन्हें खुद को फिर से स्थापित करने का अवसर मिल सके. यह उनके लिए चमकने का समय है. हम सभी प्रतिबंध हटा रहे हैं. शुभकामनाएं सीरिया, हमें कुछ विशेष करके दिखाइए.'
अमेरिकी राष्ट्रपति स्पष्ट किया कि इन प्रतिबंधों का मूल उद्देश्य सीरिया पर दबाव बनाना था, ताकि वह अंतरराष्ट्रीय कानूनों और मानवाधिकारों का सम्मान करे. अब वह चरण समाप्त हो चुका है, और सीरिया को पुनर्निर्माण और शांति की दिशा में आगे बढ़ने दिया जाना चाहिए. अमेरिका और उसके सहयोगी देशों ने उन मानवाधिकार उल्लंघनों और सैन्य कार्रवाइयों के चलते सीरिया पर प्रतिबंधों की एक श्रृंखला लगाई थी, जो सीरियाई गृह युद्ध के दौरान सामने आए थे. इन प्रतिबंधों का उद्देश्य सीरियाई सरकार पर आर्थिक और कूटनीतिक दबाव बनाना था, ताकि वहां लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बढ़ावा मिले और नागरिकों के अधिकार सुरक्षित रह सकें.
यह भी पढ़ें: ट्रंप के लिए कितना सुरक्षित होगा कतर का 'उड़ता-फिरता राजमहल?' क्या विदेशों से महंगे तोहफे ले सकता है US राष्ट्रपति
अमेरिका के सहयोगियों ने अभी नहीं हटाया है सीरिया से प्रतिबंध
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की यह घोषणा सीरिया के लिए एक बड़ी राहत हो सकती है, लेकिन अन्य पश्चिमी देशों और नाटो सदस्यों ने इस पर अब तक कोई ठोस प्रतिक्रिया नहीं दी है. यूरोपीय संघ और संयुक्त राष्ट्र जैसे संगठनों की ओर से इस फैसले पर क्या प्रतिक्रिया आएगी, यह देखना शेष है. कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि यह फैसला क्षेत्रीय स्थिरता और पुनर्निर्माण में मदद कर सकता है, वहीं कुछ इसे जल्दबाजी भरा और जोखिमपूर्ण कदम मानते हैं. ट्रंप की यह घोषणा ऐसे समय पर आई है जब रियाद में क्षेत्रीय सहयोग, निवेश और आर्थिक पुनर्निर्माण जैसे मुद्दों पर गहन विचार-विमर्श हो रहा है. यह संदेश भी गया कि अमेरिका अब केवल सैन्य दबाव की बजाय कूटनीति और आर्थिक साझेदारी के माध्यम से मध्य पूर्व में स्थिरता लाने का इच्छुक है.
व्हाइट हाउस ने कहा कि ट्रंप अपनी सऊदी यात्रा के दौरान सीरिया के राष्ट्रपति अहमद अल-शरा से हेलो करेंगे, जिससे यह संकेत मिलता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति और शरा के बीच बुधवार को मुलाकात हो सकती है. बता दें कि अहमद अल-शरा अलकायदा के पूर्व कमांडर रह चुके हैं, और इराक में अमेरिका ने उन्हें पांच साल अपनी कैद में रखा था. सीरियाई राष्ट्रपति कार्यालय के दो सूत्रों ने बताया कि शरा ट्रंप से मिलने के लिए रियाद जाएंगे. संयुक्त राज्य अमेरिका ने बशर अल-असद के शासन के दौरान सीरिया पर कड़े प्रतिबंध लगाए थे, और 13 वर्ष से अधिक समय तक चले युद्ध के बाद दिसंबर में उन्हें सत्ता से हटाए जाने के बाद भी उन प्रतिबंधों को लागू रखा है.
सऊदी के अनुरोध पर ट्रंप ने किया सीरिया से बैन हटाने का ऐलान
सऊदी अरब सीरिया से अमेरिकी प्रतिबंधों को हटाने की मांग करने वाला मुखर आवाज रहा है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा भी कि सीरिया से प्रतिबंध हटाने के लिए उन्हें सऊदी क्राउन प्रिंस ने प्ररित किया. ट्रंप ने कहा, 'ओह! मैं क्राउन प्रिंस के लिए क्या क्या करता हूं.' मंच से नीचे बैठे क्राउन प्रिंस सलमान ट्रंप की बातें सुनकर मुस्कुरा रहे थे. शरा कई वर्षों तक सीरियाई गृह युद्ध में अलकायदा के आधिकारिक मोर्चे के नेता थे. उन्होंने 2016 में वैश्विक जिहादी नेटवर्क से संबंध तोड़ लिए हैं. हयात तहरीर अल-शाम, वह समूह जिसका नेतृत्व शरा करता थे और जिसे औपचारिक रूप से जनवरी में भंग कर दिया गया था, को संयुक्त राज्य अमेरिका और संयुक्त राष्ट्र द्वारा आतंकवादी संगठन घोषित किया गया है. बता दें कि दिसंबर 2024 में हयात तहरीर अल-शाम के नेतृत्व में सीरिया के विद्रोही गुटों ने दमिश्क पर नियंत्रण कर लिया था और इस तरह बशर-अल-असद के दो दशक के शासन का अंत हुआ था.