तिब्बती बौद्धों के आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा आज (रविवार) को अपना 90वें जन्मदिन मनाया. इस ख़ास मौके पर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्थित त्सुगलाखांग मंदिर परिसर में बौद्ध समुदाय से लेकर हस्तियों तक शामिल हुए. इस ख़ास मौके पर उन्होंने कहा कि लोगों का स्नेह ही उन्हें सभी जीवों के सेवी के लिए प्रेरणा देता है.
धर्मशाला में आयोजित भव्य कार्यक्रम से चीन दलाई लामा पर भड़क गया. चीन ने एक बार फिर से दलाई लामा के उत्तराधिकारी को लेकर बयानबाजी तेज कर दी है.
चीन के भारत में राजदूत शु फीहोंग ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया कि फैक्ट्स जो आपको दलाई लामा के पुनर्जन्म परंपरा को लेकर आपको जाननी चाहिए. 14वें दलाई लामा ने कहा है कि दलाई लामा संस्था जारी रहेगा. तो आपको बता दूं कि जीवित बुद्ध की पुनर्जन्म की प्रथा 700 सालों से जारी है. फिलहाल तिब्बत और उससे सटे सिचुआन, युन्नान, गांसू और छिंगहाई जैसे क्षेत्रों में 1,000 से ज्यादा पुनर्जन्म प्रणालियां चल रही हैं. दलाई लमाओं की पुनर्जन्म की परंपरा प्रक्रिया न उनसे शुरू हुई और न ही उनके कारण समाप्त होगी. उनके पास ये तय करने का हक नहीं है कि पुनर्जन्म प्रणाली जारी रहेगी या समाप्त हो जाएगी.
जन्मदिन पर क्या बोले दलाई लामा?
दलाई लामा ने अपने जन्मदिन के दिन आयोजित कार्यक्रम में बताया कि वह बोधिसत्त्वचर्यावतार को जीवन में अपनाते हैं और दुनिया के सभी जीवों को अपना परिवार मानकर उनके लिए सेवा की भावना रखते हैं.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने दलाई लामा को दी जन्मदिन की बधाई, अमेरिका से भी आया खास संदेश
उन्होंने कहा कि उन्हें लोगों से आदर इसलिए मिला है क्योंकि वो दूसरों की सेवा और उन्हें ख़ुद से ऊपर रखने की सिद्धांत पर चलते हैं. वह एक साधारण बौद्ध भिक्षु के रूप में गौतम बुद्ध के शिक्षाओं का पालन करते हैं.
कार्यक्रम में क्या हुआ?
कार्यक्रम की शुरुआत स्विट्जरलैंड की गायिका जाम्यांग चोडेन के गीत से हुई. इसके बाद केंद्रीय तिब्बती प्रशासन (CTA) के प्रमुख सिक्योंग पेनपा त्सेरिंग ने तिब्बती सरकार के द्वारा एक बयान पढ़ा कि साल 2025 को करुणा वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा की.
प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी और शुभकामनाएं
जन्मदिन के समारोह में देश-दुनिया के दिग्गज हस्तियां शामिल हुए. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, राजीव रंजन सिंह, अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू, सिक्किम के मंत्री सोनम लामा और हॉलीवुड अभिनेता रिचर्ड गेरे इस समारोह में शामिल हुए.
दुनियाभर से आई शुभकामनाएं
दलाई लामा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपतियों जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा ने जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उनके दीर्घ आयु की कामना की.