scorecardresearch
 

चीन: 'महिलाओं से यौन संबंध, बच्चे पैदा किए और करप्शन', बौद्ध आस्था और मार्शल आर्ट के केंद्र शाओलिन टेंपल के मठाधीश पर आरोपों से सनसनी!

5वीं सदी में स्थापित चीन का शाओलिन टेंपल न सिर्फ बौद्ध आस्था का केंद्र रहा है. बल्कि यहां पर मार्शल आर्ट का विकास भी साथ साथ हुआ. शाओलिन टेंपल के भिक्षु मार्शल आर्ट के दक्ष खिलाड़ी होते थे. सिर्फ शारीरिक बल और ध्यान से ऊर्जा को केंद्रित कर किया गया उनका प्रहार आमने-सामने की लड़ाई में बड़ों बड़ों को चित कर देता था. ये मठ अब जांच के दायरे में है.

Advertisement
X
चीन का शाओलिन टेंपल 1500 सालों से चान बौद्ध आस्था का केंद्र रहा है. (Photo: shaolin temple)
चीन का शाओलिन टेंपल 1500 सालों से चान बौद्ध आस्था का केंद्र रहा है. (Photo: shaolin temple)

बौद्ध आस्था का प्रमुख केंद्र चीन स्थित शाओलिन टेंपल के प्रमुख मठाधीश शी योंगजीन (Shi Yongxin) विवादों में फंस गए हैं.  शाओलिन टेंपल से जारी बयान के अनुसार शी योंगजीन के खिलाफ 'भ्रष्टाचार', और 'कई महिलाओं के साथ अनैतिक संबंध रखने',और 'बच्चे पैदा करने' के आरोपों की जांच की जा रही है. 

चीन के सरकारी अखबार चाइना डेली ने मंदिर की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिस के हवाले से बताया कि हेनान प्रांत में शाओलिन टेंपल के मठाधीश शी योंगजीन पर आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने का संदेह है.रिपोर्ट में कहा गया है कि इस मठाधीश ने लंबे समय तक कई महिलाओं के साथ अनुचित संबंध बनाए रखकर और बच्चों को जन्म देकर बौद्ध आस्था के सिद्धांतों का गंभीर उल्लंघन किया है.

वह वर्तमान में कई अधिकारियों द्वारा संयुक्त जांच के दायरे में हैं.

मध्य चीन के हेनान प्रांत में एक पर्वत श्रृंखला में स्थित 1,500 साल पुराना शाओलिन मंदिर में हर साल हजारों अनुयायी आते हैं. इनमें तो कई दुनिया भर से यहां पहुंचते हैं. 

कुंग-फू स्टाइल के लिए जगत प्रसिद्ध है शाओलिन टेंपल

5वीं सदी में स्थापित शाओलिन टेंपल न सिर्फ बौद्ध आस्था का केंद्र रहा है. बल्कि यहां पर मार्शल आर्ट का विकास भी साथ साथ हुआ. शाओलिन टेंपल के भिक्षु मार्शल आर्ट के दक्ष खिलाड़ी होते थे. सिर्फ शारीरिक बल और ध्यान से ऊर्जा को केंद्रित कर किया गया उनका प्रहार आमने-सामने की लड़ाई में बड़ों बड़ों को चित कर देता था. शारीरिक शक्ति, लचीलापन और मानसिक अनुशासन पर केंद्रित शाओलिन टेंपल का मार्शल आर्ट आत्मरक्षा, स्वास्थ्य, और आध्यात्मिक विकास पर जोर देता है. यह प्रणाली ध्यान, चान बौद्ध सिद्धांतों और शारीरिक प्रशिक्षण का मिला जुला रूप है. शाओलिन कुंग फू ने वैश्विक मार्शल आर्ट और सिनेमा को प्रभावित किया है.

Advertisement
आरोपों का सामना कर रहे शाओलिन टेंपल के प्रमुख शी योंगजीन (File Photo: AP)

CEO MONK मिला निकनेम

विवादों में घिरे शी योंगजीन  1999 से शाओलिन मंदिर के मठाधीश हैं. संस्थान को एक वैश्विक ब्रांड में बदलने के लिए शी योंगजीन को "CEO MONK" निकनेम मिला है. उनके नेतृत्व में मंदिर ने चीन के बाहर स्कूल खोलने शुरू किए और भिक्षुओं का एक भ्रमणशील दल बनाया जो शाओलिन कुंग फू शो करते थे.

बीबीसी के अनुसार शी की गिरफ्तारी की खबर वीबो पर सबसे ज़्यादा पढ़ी गई. उनके अपने वीबो अकाउंट, जिसके 8,80,000 से ज़्यादा फ़ॉलोअर्स हैं और जो बौद्ध शिक्षाओं से रोज़ाना अपडेट होता था पर आखिरी पोस्ट 24 जुलाई की है. 

बीबीसी के अनुसार 2015 में महिलाओं के साथ यौन संबंध रखने और मंदिर के धन का गबन करने के आरोप में भी शी की जांच की गई थी. उन्हें कंपनियों और स्थानीय सरकारों से महंगे उपहार भी मिले थे, जिनमें एक वोक्सवैगन एसयूवी और सोने के धागे वाला एक वस्त्र शामिल था.

उस समय उन पर गबन और कई बच्चों के पिता होने के आरोप में जांच की गई थी, लेकिन तब उन्हें आरोपों से मुक्त कर दिया गया था.

2015 में बीबीसी चाइना को दिए एक साक्षात्कार में शी से भ्रष्टाचार और महिलाओं के साथ संबंधों के आरोपों के बारे में पूछा गया था.

Advertisement
चीन के हेनान में स्थित शाओलिन टेंपल (File Photo: Shaolin Temple)

उस समय उन्होंने कहा था, "अगर कोई समस्या होती, तो वह बहुत पहले ही सामने आ जाती."

शाओलिन मंदिर भी 2015 में लगभग 30 करोड़ डॉलर के मंदिर परिसर के निर्माण की योजना को लेकर आलोचनाओं के घेरे में आ गया था. इसमें एक होटल, एक कुंग फू स्कूल और एक गोल्फ कोर्स भी शामिल था. 

थाइलैंड का बौद्ध मंदिर भी आया था विवादों में घेरे में

बता दें कि हाल ही में थाईलैंड का भी एक बौद्ध मंदिर विवादों के घेरे में आ गया था. थाईलैंड  के वाट त्री थोत्साथेप (Wat Tri Thotsathep) मंदिर  के भिक्षु यौन उत्पीड़न और ब्लैकमेल के आरोपों से जूझ रहे थे. इस मामले में एक महिला, विलावान एम्सावट (Wilawan Emsawat) जिसे "मिस गोल्फ" के नाम से जाना जाता है, को गिरफ्तार किया गया. 

इस महिला ने कथित तौर पर कम से कम नौ वरिष्ठ भिक्षुओं के साथ यौन संबंध बनाए और 80,000 से अधिक तस्वीरों और वीडियो के आधार पर उन्हें ब्लैकमेल कर लगभग 100 करोड़ रुपये की उगाही की. इस घोटाले के कारण नौ भिक्षुओं को मठ से निष्कासित कर दिया गया है. यह मामला थाईलैंड की बौद्ध संस्था के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ. जून 2025 में मामला सामने आने के बाद मंदिर के एक प्रमुख मठाधीश अचानक गायब हो गए.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement