भारत द्वारा पाकिस्तान और पीओके पर मिसाइल हमले के एक दिन बाद, चीन और पाकिस्तान के बयानों में बड़ा विरोधाभास सामने आया है. बीजिंग में नियमित मीडिया ब्रीफिंग के दौरान जब चीन के विदेश मंत्रालय से पूछा गया कि क्या भारत-पाक संघर्ष में चीनी फाइटर जेट शामिल थे, तो प्रवक्ता लिन जियान ने कहा, हमें इस मामले की जानकारी नहीं है.
वहीं, एक दिन पहले पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री ने नेशनल असेंबली में दावा किया था कि भारत के विमानों को मार गिराने में पाकिस्तान ने चीन से मिले जेट का इस्तेमाल किया. उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी उन्होंने खुद चीन की टीम को दी है.
भारत-पाक संघर्ष में चीनी फाइटर जेट शामिल
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन की यह प्रतिक्रिया पाकिस्तान के आधिकारिक बयान से पूरी तरह उलट है. यह मामला ऐसे समय सामने आया है जब भारत-पाक के बीच तनाव बढ़ा हुआ है और क्षेत्रीय स्थिरता पर सवाल उठ रहे हैं. चीन की अनभिज्ञता वाला बयान अंतरराष्ट्रीय राजनीति में चर्चा का विषय बन गया है.
बता दें, पाकिस्तान ने दावा किया था कि उसने चीन के बनाए हुए जे-10 सी विमानों से भारत पर हमला किया है. इस हमले के दौरान चीन के राजदूत सुबह 4 बजे तक पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय में मौजूद थे. पाकिस्तान ने राफेल के जवाब में चीनी जे-10 विमान को खरीदा है.