scorecardresearch
 

'1971 की शिकायतों को...', पाकिस्तानी PM से मिले प्रोफेसर यूनुस, SAARC को लेकर कही ऐसी बात

भारत से दूर होता बांग्लादेश पाकिस्तान के साथ अपनी नजदीकियां बढ़ा रहा है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने गुरुवार को पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ से मुलाकात की है. उन्होंने कहा है कि उनका देश 1971 के लंबित मुद्दों को सुलझाना चाहता है.

Advertisement
X
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (Photo- @CMShehbaz/X)
पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के साथ बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस (Photo- @CMShehbaz/X)

शेख हसीना सरकार के पतन के बाद से ही जहां बांग्लादेश अपने पारंपरिक दोस्त भारत से पहले के मुकाबले दूर होता दिख रहा है. वहीं, अपने कट्टर दुश्मन पाकिस्तान के करीब जाता दिख रहा है. इसका ताजा उदाहरण बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से मुलाकात है. गुरुवार को हुई इस मुलाकात में यूनुस ने कहा कि 1971 के मुक्ति संग्राम से जुड़े लंबित मुद्दों को हल किया जाना चाहिए. दोनों नेताओं की मुलाकात काहिरा में विकासशील देशों की डी-8 शिखर सम्मेलन के दौरान हुई.

डी-8 विकासशील मुस्लिम देशों बांग्लादेश, मिस्र, इंडोनेशिया, ईरान, मलेशिया, नाइजीरिया, पाकिस्तान और तुर्की का संगठन है जिसमें आर्थिक सहयोग बढ़ाने पर चर्चा होती है.

बांग्लादेश (पूर्वी पाकिस्तान) पहले पाकिस्तान का ही हिस्सा था लेकिन 1971 में एक खूनी गृहयुद्ध के बाद पूर्वी पाकिस्तान अलग होकर बांग्लादेश नामक एक स्वतंत्र देश बना. इस दौरान भारत ने बांग्लादेश की मदद की थी.

विभाजन के बाद से ही पाकिस्तान और बांग्लादेश के रिश्ते तनावपूर्ण रहे लेकिन इसी साल अगस्त में शेख हसीना की सरकार जाने के बाद मोहम्मद यूनुस ने पाकिस्तान के साथ अपने रिश्तों को सुधारने पर जोर दिया है. बांग्लादेश और पाकिस्तान के व्यापारिक और द्विपक्षीय रिश्तों में सुधार आया है. 

काहिरा में आयोजित डी-8 शिखर सम्मेलन से इतर शहबाज शरीफ से मुलाकात में प्रोफेसर यूनुस ने कहा, 'ये मुद्दे बार-बार सामने आते रहे हैं. हमें आगे बढ़ने के लिए इन लंबित मुद्दों को सुलझा लेना चाहिए.'

Advertisement

मुलाकात को लेकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया कि शहबाज शरीफ ने डॉ. यूनुस के साथ बैठक के दौरान दोनों देशों के बीच ऐतिहासिक, धार्मिक और सांस्कृतिक संबंधों पर बात की और व्यापार, लोगों के बीच संपर्क और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर जोर दिया.

SAARC को पुनर्जीवित करने पर जताई अपनी प्रतिबद्धता

मोहम्मद यूनुस ने 8 देशों के दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (SAARC) को पुनर्जीवित करने की प्रतिबद्धता भी जताई है. भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के कारण यह संगठन कमजोर पड़ गया है और इसकी वार्षिक बैठकें भी रुक गई है. समाचार एजेंसी एएफपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूनुस ने शहबाज शरीफ से कहा कि सार्क को फिर से जीवित करना 'हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है.'

वहीं, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच व्यापार और यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए प्रयास किए गए हैं जिसमें पाकिस्तान से आने वाले माल की 100 प्रतिशत भौतिक जांच की शर्त को माफ करना और ढाका एयरपोर्ट पर विशेष सुरक्षा डेस्क को खत्म करना शामिल है. ढाका एयरपोर्ट पर पाकिस्तानी यात्रियों की जांच के लिए अलग से सुरक्षा डेस्क बनाया गया था.

शहबाज शरीफ ने रसायन, सीमेंट क्लिंकर, सर्जिकल सामान, चमड़े के सामान और आईटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में व्यापार को बढ़ावा देने पर जोर दिया.

Advertisement

ईरानी राष्ट्रपति के साथ बैठक में शहबाज शरीफ ने किया ये अनुरोध

डी-8 शिखर सम्मेलन के दौरान ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के साथ द्विपक्षीय बैठक में शहबाज शरीफ ने ब्रिक्स का पूर्ण सदस्य बनने पर ईरान को बधाई दी. इसके साथ ही और इस समूह में पाकिस्तान की सदस्यता के लिए ईरान से समर्थन का अनुरोध किया.

BRICS ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका का संगठन है जिसमें हाल ही में ईरान, मिस्र, इथोपिया और संयुक्त अरब अमीरात जैसे देश शामिल हुए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement