अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद दुनियाभर से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी के समर्थकों में उत्साह है तो डेमोक्रेटिक वर्कर्स में निराशा देखने को मिल रही है. ट्रंप के दूसरे कार्यकाल को लेकर तमाम तरह की कयासबाजी और अटकलें भी लगाई जा रही हैं. इस बीच, निराश लोगों के लिए क्रूज कंपनी विला वी रेजिडेंस एक ऑफर लेकर आई है.
कंपनी ने ट्रंप के कार्यकाल से दूर रखने के लिए 4 साल के 'स्किप फॉरवर्ड' पैकेज की घोषणा की है. कंपनी का कहना है कि हम विला वी ओडिसी शिप के जरिए चार साल में पूरी दुनिया की यात्रा करवाने का टारगेट रखेंगे, जिसमें 400 से ज्यादा डेस्टिनेशन पर रुकने की व्यवस्था होगी.
ट्रंप पर प्रतिक्रियाओं के बीच आया टूर पैकेज
क्रूज कंपनी विला वी रेजिडेंस अक्सर लोगों को लंबे टूर पर भेजती है और अब अमेरिका में ट्रंप की जीत पर लोगों की प्रतिक्रियाओं के बीच कंपनी नया ऑफर लेकर आई है. और इसे "टूर ला वी" प्रोग्राम नाम दिया है. इस टूर के जरिए यात्री एक से चार साल तक दुनियाभर की यात्रा कर सकेंगे. कंपनी के विला वी ओडिसी जहाज का उपयोग किया जाएगा, जो 400 से ज्यादा स्थानों पर रुकेगा और साढ़े तीन साल में दुनिया का चक्कर लगाकर वापसी करेगा.
टूर पैकेज में दिए चार ऑप्शन
कंपनी के सीईओ माइकल पीटरसन ने बताया, प्रत्येक यात्री के लिए एक संपूर्ण जलयात्रा का एहसास अलग ही होता है क्योंकि हम रास्ते में हर बंदरगाह पर नए रोमांच का अनुभव करते हैं. हम लंबी अवधि का क्रूज पैकेज लेकर आए हैं, जो यात्रियों को अपनी नागरिकता बनाए रखते हुए कुछ वर्षों के लिए अमेरिका से दूर रहने का मौका देता है. इसमें चार विकल्प हैं. एक साल के लिए एस्केप फ्रॉम रियलिटी पैकेज, 2 साल के लिए मिड-टर्म सिलेक्शन पैकेज, 3 साल के लिए एवरीव्हेयर बट होम पैकेज और 4 साल के लिए स्किप फॉरवर्ड पैकेज दिया जा रहा है.
'एक बार भुगतान करें और टेंशन फ्री रहें'
विला वी की वेबसाइट के अनुसार, चार साल के इस टूर पैकेज के रेट भी तय कर दिए गए हैं. हर साल $40,000 से कम पर शुरुआत की गई है. वेबसाइट कहती है कि एक बार भुगतान करें और दोबारा इसके बारे में बिल्कुल टेंशन ना लें. जिस पल आप बोर्ड पर कदम रखते हैं, आपकी यात्रा शुरू हो जाती है. जब आप दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित जगहों पर भ्रमण करते हैं तो परिचितों को पीछे छोड़ देते हैं और अज्ञात को अपना लेते हैं.
कंपनी बोली- चुनाव से पहले तैयार कर लिया था टूर पैकेज
कंपनी का कहना है कि पैसेंजर के लिए Tour La Vie पैकेज की रूपरेखा चुनाव से पहले ही बना ली गई थी. कंपनी ने प्रेस विज्ञप्ति में चुनाव या पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जीत का उल्लेख नहीं किया है. कंपनी के सीईओ ने कहा, हमें लगता है कि हमारे पास उन लोगों के लिए एक बेहतरीन प्लान है, जिन्होंने कहा था कि अगर XYZ चुनाव जीतते हैं तो हम देश छोड़ देंगे.
विला वी रेजिडेंस के सेल्स प्रमुख ऐनी अल्म्स ने कहा, विला वी पूरी दुनिया को धीमी गति से देखने का एक अनूठा तरीका प्रदान करता है जहां आपके पास वास्तव में हर बंदरगाह की सांस्कृतिक जीवंतता का अनुभव करने के लिए पर्याप्त समय होता है. उन्होंने कहा, आपका विला आपका शयनकक्ष है और जहाज आपका घर है. वह आपको दुनिया भर में अनंत क्षितिजों तक ले जाएगा.