scorecardresearch
 

'मैं सजा-ए-मौत की मांग कर रहा हूं...', अमेरिकी नागरिकों की हत्या करने वाले प्रवासियों पर बोले डोनाल्ड ट्रंप

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, "वे वेनेजुएला के गिरोह ट्रेन डी अरागू के सदस्यों को निशाना बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ऑपरेशन ऑरोरा शुरू करेंगे."

Advertisement
X
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (तस्वीर: AP)
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (तस्वीर: AP)

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने शुक्रवार को कोलोराडो के ऑरोरा में एक रैली के दौरान प्रवासियों को खतरनाक अपराधी बताया. उन्होंने अमेरिकी नागरिकों की हत्या करने वाले प्रवासियों के लिए सजा-ए-मौत की मांग की, जबकि आव्रजन विरोधी बयानबाजी को और तेज कर दिया, जिसने उनके राष्ट्रपति पद के अभियान को बढ़ावा दिया है. वेनेजुएला के गिरोह ट्रेन डी अरागुआ (Tren de Aragua) के कथित सदस्यों के पोस्टरों से घिरे ट्रंप ने यह भी कहा कि अगर वे चुने जाते हैं, तो वे गिरोह के सदस्यों को निशाना बनाने के लिए एक राष्ट्रीय 'ऑपरेशन ऑरोरा' शुरू करेंगे.

रिपब्लिकन राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने 5 नवंबर के चुनाव अभियान के आखिरी हफ्तों में अपने एंटी-इमिग्रेशन बयानबाजी को साप तौर से कड़ा कर दिया है, जहां उनका टारगेट डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस को हराना है. अवैध आव्रजन मतदाताओं की एक प्रमुख चिंता है और ज्यादातर वोटर्स ट्रंप को इसे संबोधित करने में सक्षम व्यक्ति के रूप में देखते हैं, जनमत सर्वेक्षणों से पता चलता है.

'मैं किसी भी प्रवासी के लिए...'

ट्रंप ने समर्थकों की एक बड़ी भीड़ से जोरदार जयकारे के बीच कहा, "मैं किसी भी प्रवासी के लिए मृत्युदंड की मांग कर रहा हूं, जो किसी अमेरिकी नागरिक या कानून प्रवर्तन अधिकारी की हत्या करता है." उन्होंने पहले ही अन्य अपराधियों के लिए मृत्युदंड के विस्तार का प्रस्ताव दिया है, जिसमें महिलाओं और बच्चों की यौन तस्करी के दोषी लोग भी शामिल हैं.

Advertisement

अमेरिका के करीब आधे राज्य मृत्युदंड पर प्रतिबंध लगाते हैं. एक गैर-लाभकारी समूह, डेथ पेनल्टी इंफॉर्मेशन सेंटर के मुताबिक, हालांकि संघीय मृत्युदंड है, लेकिन इसका इस्तेमाल शायद ही कभी किया जाता है. योग्य अपराधों के विस्तार के लिए अमेरिकी कांग्रेस के एक अधिनियम की जरूरत होगी.

यह भी पढ़ें: राहुल के 'ट्रंप कार्ड' की काट... हरियाणा का प्रयोग महाराष्ट्र-झारखंड से बिहार-यूपी तक ऐसे आएगा BJP के काम

डोनाल्ड ट्रंप के तीसरे राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव की एक खासियत यह रही है कि उन्होंने "प्रवासी अपराध" पर जोर दिया है. हैरिस अभियान ने मृत्युदंड प्रस्ताव से संबंधित टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया. अगस्त में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार बनने के बाद उपराष्ट्रपति हैरिस ने बॉर्डर सेक्योरिटी पर अपना रुख सख्त कर लिया और इस साल की शुरुआत में कांग्रेस में दो-दलीय सीमा सुरक्षा विधेयक को रोकने में मदद करने के लिए ट्रम्प को दोषी ठहराया.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement