अमेरिका ने भारत से कहा है कि वह रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध को खत्म करने के लिए रूस के साथ बातचीत जारी रखे. इसी महीने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस के दौरे पर थे. उन्होंने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन के खिलाफ चल रहे युद्ध को खत्म करने का आग्रह किया था. युद्ध समाप्ति को लेकर भारत की पहल को अमेरिका ने सराहा है.
अमेरिका का कहना है कि युद्ध खत्म करने की भारत की पहल का हम स्वागत करते हैं. US ने कहा, रूस के साथ भारत के संबंध अच्छे हैं और भारत ने अपने संबंधों का उपयोग करते हुए व्लादिमीर पुतिन से यूक्रेन के खिलाफ 'अवैध युद्ध' को समाप्त करने के लिए कहा. यही अच्छी पहल है.
अमेरिका की ओर से ये टिप्पणियां विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने सोमवार को अपने दैनिक समाचार सम्मेलन में कहीं. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मॉस्को यात्रा और पिछले सप्ताह राष्ट्रपति पुतिन के साथ उनकी बैठकों पर एक सवाल के जवाब में ये बातें कहीं.
मिलर ने कहा कि भारत का रूस के साथ पुराने संबंध है. मुझे लगता है कि इसकी जानकारी सभी को है. और हमने भारत को रूस के साथ उस संबंध और उनकी अद्वितीय स्थिति का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया है, ताकि राष्ट्रपति पुतिन से उनके अवैध युद्ध को समाप्त करने और इस संघर्ष में एक न्यायपूर्ण शांति, एक स्थायी शांति खोजने का आग्रह किया जा सके. पुतिन को संयुक्त राष्ट्र चार्टर का सम्मान करने, यूक्रेन की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का सम्मान करने के लिए कहा जा सके.
मिलर ने एक सवाल के जवाब में कहा, हम भारत सरकार से युद्ध रोकने की बात करने के लिए लगातार कहते रहेंगे. मिलर ने 9 जुलाई को प्रधानमंत्री मोदी के रूस से जाने के तुरंत बाद इसी तरह की टिप्पणी की थी. मोदी 8 से 9 जुलाई को 22वें भारत-रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन के लिए दो दिनों के लिए रूस दौरे पर थे.
साल 2022 में मॉस्को और कीव के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से यह प्रधानमंत्री मोदी की पहली रूस यात्रा थी. 9 जुलाई को पुतिन के साथ अपनी बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे कहा कि यूक्रेन संघर्ष का समाधान युद्ध के मैदान में संभव नहीं है और बम और गोलियों के बीच शांति प्रयास सफल नहीं होते.