तालिबान जब से अफगानिस्तान की सत्ता में फिर वापस आया है, तब से पूरी दुनिया इस बात से वाकिफ है कि अफगान महिलाओं के खिलाफ कितने जुल्म ढाए जा रहे हैं. इसका ताजा उदाहरण एक अफगानी महिला इलाहा हैं, जिसके साथ तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के पूर्व प्रवक्ता सईद खोस्ती ने पहले जबरन शादी की और अब उसे लगातार प्रताड़ित कर रहा है.
दरअसल, सईद खोस्ती की पत्नी इलाहा एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में 24 वर्षीय इलाहा अपना दर्द बयां करती हुई नजर आ रही है. वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूर्व तालिबानी प्रवक्ता सईद खोस्ती ने इन सभी आरोपों को नकार दिया है और कहा है कि उसने इलाहा के साथ जबरन शादी नहीं की थी.
वहीं, अफगानिस्तान की ऑनलाइन वेबसाइट खमाम के अनुसार, इलाहा के इन आरोपों के बाद सईद खोस्ती ने उसे दोनों के बीच यकीन कमजोर होने के आधार पर तलाक भी दे दिया है.
सईद की पत्नी इलाहा ने सुनाई दर्द भरी दास्तां
वीडियो में अफगानी महिला इलाहा अपने पति सईद खोस्ती के जुल्मों का काला चिट्ठा खोल रही है. वीडियो में इलाहा दावा कर रही है कि सईद खोस्ती ने उसके साथ जबरन शादी की, जिसके बाद से ही उसके ऊपर जुल्म होना शुरू हो गए. इलाहा ने दावा करते हुए बताया कि कारी सईद के साथ शादी के बाद से उसके साथ हर रात रेप, मारपीट और अभद्र व्यवहार किया जाता है.
Shocking! A senior Haqqani official first raped & married to, daughter of ex, NDS official. ‘Said Khosti beat me a lot. Every night he raped me. These may be my last words. He will kill me, but it is better to die once than to die every time, Elaya says.
— Tajuden Soroush (@TajudenSoroush) August 30, 2022
pic.twitter.com/FZ0lD3wprG
इलाहा का दावा है कि जबरन शादी से पहले भी सईद ने उसके साथ रेप किया था. इलाहा ने बताया कि एक बार तंग आकर उसने घर से भागने की कोशिश भी की. वो किसी तरह घर से तो निकल गई लेकिन तोरखम बॉर्डर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. इसके बाद पीड़िता से जबरन सईद खोस्ती के पैरों को चुमवाया गया और माफी मंगवाई गई.
इतना पीटा कि अस्पताल में भर्ती होना पड़ा
वीडियो में इलाहा ने कहा कि बीते मार्च महीने उसे पति सईद खोस्ती ने इतनी बुरी तरह पीटा कि अस्पताल में एडमिट होना पड़ गया. इसके आगे इलाहा ने बताया कि उसपर कई तरह की पांबदियां हैं और वह मीडिया से भी बात नहीं कर सकती है.
हर समय मरने से बेहतर एक बार में मर जाऊं
हो सकता है कि वीडियो को बनाने के बाद इलाहा को पूर्व तालिबानी प्रवक्ता खोस्ती के हाथों अपनी जान गंवानी पड़ सकती है. लेकिन उसका कहना है कि हर समय मरने से बेहतर है, एक ही बार मर जाऊं.
सईद खोस्ती का सभी आरोपों से इनकार
अफगानिस्तान की ऑनलाइन वेबसाइट खमाम के अनुसार, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद सईद खोस्ती ने भी इलाहा के आरोपों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सईद खोस्ती ने जबरन शादी की बात को ना मानते हुए कहा कि इलाहा ने ही उससे 6 महीने पहले शादी के लिए पूछा था.
विश्वास की कमी के आधार पर दिया तलाक
खमाम के अनुसार, सईद खोस्ती ने कहा कि इलाहा ने हमारे पवित्र मूल्यों का अपमान किया. इसके साथ ही खोस्ती ने इस मामले में तालिबान से माफी मांगते हुए उस पर लगे रेप, प्रताड़ना जैसे सभी आरोपों को नकार दिया. इसके साथ ही इलाहा को दोनों के बीच विश्वास की कमी होने के आधार पर तलाक दे दिया है.
कौन है अफगानी महिला इलाहा
24 वर्षीय इलाहा काबुल मेडिकल यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई कर रही है. इलाहा के पिता अफगानिस्तान में पहले पूर्व नेशनल सिक्योरिटी जनरल रह चुके हैं.