scorecardresearch
 

इराक में 25 से ज्यादा हमलों में 71 लोगों की मौत

इराक में दो दिनों में हुए 25 से ज्यादा हमलों में 71 लोग मारे गए जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इन हमलों में सुरक्षा बलों और बाजारों को निशाना बनाया गया.

Advertisement
X
इराक में आतंकी हमला
इराक में आतंकी हमला

इराक में दो दिनों में हुए 25 से ज्यादा हमलों में 71 लोग मारे गए जबकि 350 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सुरक्षा और चिकित्सा अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इन हमलों में सुरक्षा बलों और बाजारों को निशाना बनाया गया.

इस महीने अब तक हिंसा में 101 लोग मारे जा चुके हैं. हालांकि इराक सरकार के खिलाफ विद्रोह कर रहे उग्रवादी पूर्व की तुलना में कमजोर हैं लेकिन वह अब भी समय-समय पर देश भर में बड़े पैमाने पर लोगों को हताहत करने वाले हमले करने में सक्षम है.

अब तक के सबसे खतरनाक हमलों में आज दक्षिणी इराक स्थित इमाम अली अल शर्की श्राइन के पास एक बाजार में दो कार बमों में विस्फोट हुआ. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार इस हमले में 14 लोग मारे गए जबकि 60 घायल हो गए.

Advertisement
Advertisement