इराक प्रशासन ने सलाहुद्दीन प्रांत में स्थित सद्दाम हुसैन की कब्र पर जाना प्रतिबंधित कर दिया है. इराकी मंत्रिमंडल ने रविवार को सलाहुद्दीन प्रांत के प्रशासन से सद्दाम की कब्र तक लोगों को जाने से रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने को कहा.
सूत्रों के अनुसार, प्रांतीय प्रशासन ने लोगों को सद्दाम की कब्र तक जाने से रोकने के लिए रविवार सुबह ही उस इमारत के आसपास पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया, जहां सद्दाम की कब्र है.
इराक सरकार ने वर्ष 2009 में सद्दाम की कब्र पर लोगों के संगठित दौरे तथा स्कूली छात्रों के जाने को प्रतिबंधित कर दिया था. ऐसा मरहूम सद्दाम तथा उसकी प्रतिबंधित बॉथ पार्टी को समर्थन की चिंताओं के मद्देनजर किया गया.
इराक पर वर्ष 2009 में अमेरिकी आक्रमण के बाद सद्दाम हुसैन को सत्ता से बेदखल कर दिया गया था. वर्ष 2006 में सद्दाम को मानवता के विरुद्ध अपराध का दोषी बताते हुए अमेरिका ने फांसी दे दी थी.
सद्दाम और उनके दो बेटों तथा अन्य रिश्तेदारों के शव सलाहुद्दीन प्रांत की राजधानी तिरकित के नजदीक उसके गृहनगर अल-औजा में दफनाए गए थे.