इराक पर साल 2003 में अमेरिका के नेतृत्व में हमला किए जाने से लेकर पिछले साल अमेरिकी बलों की वापसी तक देश में करीब एक लाख 62 हजार लोग मारे जा चुके हैं. इनमें से 80 फीसदी आम लोग थे.
इराक बॉडी काउन्ट (आईबीसी) ने चेतावनी दी कि मध्य 2009 से हिंसा के स्तर में थोड़ा बदलाव आया है. हालांकि, साल 2006 और 2007 में जातीय युद्ध की तुलना में हमलों में कमी आई है.