अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन के खिलाफ एक और केस दर्ज हो गया है. चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग वियतनाम के दौरे पर जाने वाले हैं. वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द हो गई है. 8 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...
अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...
1. हंटर बाइडेन पर दूसरा क्रिमिनल केस
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन पर एक और क्रिमिनल केस दायर हुआ है. उन पर 1.4 मिलियन डॉलर की टैक्स चोरी का आरोप लगा है. साथ ही ये भी आरोप है कि 2016 से 2019 के बीच उन्होंने अपनी लैविश लाइफस्टाइल पर भारी खर्च किया.
2. अमेरिका में बेरोजदारी दर घटी
अमेरिका में नवंबर महीने में बेरोजगारी दर में गिरावट आ गई है. आंकड़ों के मुताबिक, नवंबर में अमेरिका में लगभग दो लाख लोगों को नौकरी मिली. इससे बेरोजगारी दर घटकर 3.7 फीसदी पर आ गई.
3. अस्पताल में भर्ती होने वाले कोविड मरीज बढ़े
अमेरिका में कोविड के मामलों में फिर तेजी आ गई है. साथ ही अब अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोविड मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है. सीडीसी की ओर से जो आंकड़े दिए गए हैं, उसके मुताबिक, 25 नवंबर तक अस्पतालों में भर्ती होने वाले कोविड मरीजों की साप्ताहिक संख्या 19,444 थी. जबकि, इससे चार हफ्ते पहले ये आंकड़ा 15,006 था.
4. चार छात्रों की हत्या करने वाले छात्र को मिलेगी सजा
मिशिगन स्कूल में नवंबर 2021 में फायरिंग कर चार छात्रों की हत्या करने वाले छात्र एथन क्रम्ब्ली को सजा सुनाई जाएगी. 15 साल का क्रम्ब्ली स्कूल बैग में बंदूक रखकर ले गया था. 30 नवंबर 2021 की सुबह उसने बैग से गन निकालकर फायरिंग शुरू कर दी थी.
5. मार्टिन लूथर किंग जूनियर का घर जलाने की कोशिश में महिला गिरफ्तार
अटलांटा पुलिस ने 26 साल की एक महिला को गिरफ्तार किया है, जिसपर मार्टिन लूथर किंग जूनियर के घर को जलाने की कोशिश करने का आरोप है. इसी घर में मार्टिन लूथर किंग जूनियर का जन्म हुआ था.
दुनिया की 5 बड़ी खबरें...
1. पन्नू की हत्या की साजिश पर फिर बोला अमेरिका
खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की हत्या की कथित साजिश पर अमेरिका ने फिर बड़ी बात बोली है. व्हाइट हाउस ने एक बयान जारी कर कहा है कि भारत हमारा रणनीतिक साझीदार है, लेकिन इस हत्या की साजिश में जो शामिल हैं उनकी जवाबदेही तय कर उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
2. कनाडा में एक जनवरी से रहना-खाना महंगा हो जाएगा
कनाडा में एक जनवरी से रहना-खाना महंगा हो जाएगा. कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर मार्क मिलर ने इसकी जानकारी दी. कनाडा के इस कदम से सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय छात्रों को होगा.
3. पुतिन फिर बनेंगे रूस के राष्ट्रपति?
व्लादिमीर पुतिन अगले 6 सालों तक रूस के राष्ट्रपति पद पर काबिज रहेंगे. रूसी मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को पुतिन ने अगले साल मार्च में होनेवाले राष्ट्रपति चुनावों के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है.
4. पुतिन ने भी मानी मोदी की गारंटी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की है. यूक्रेन से जंग के बीच पुतिन ने पीएम मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कि उनकी पॉलिसी भारत और रूस के संबंधों को और मजबूत करने की गारंटी है.
5. वियतनाम के दौरे पर रहेंगे जिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग दो दिन के वियतनाम दौरे पर जाएंगे. वियतनाम ने उन्हें स्टेट विजिट पर आमंत्रित किया है. जिनपिंग 12 और 13 दिसंबर को वियतनाम के दौरे पर रहेंगे.
भारत की 5 बड़ी खबरें...
1. ओडिशा के गंजम में सेना के जवान की पीट-पीटकर हत्या
ओडिशा के गंजम जिले में 28 वर्षीय सेना के एक जवान की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में अब ओडिशा पुलिस ने शुक्रवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर जिले के पन्नगड़ा में तैनात था.
2. दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने पीएम मोदी
विश्व के सबसे लोकप्रिय नेताओं की सूची में पीएम मोदी ने अव्वल स्थान प्राप्त किया है. मॉर्निंग कंसल्ट के अनुसार पीएम मोदी 76% की अप्रूवल रेटिंग के साथ सबसे लोकप्रिय वैश्विक नेता हैं. सर्वे में दूसरे पायदान पर मैक्सिको के प्रेसिडेंट ओब्राडोर रहे हैं, जिन्हें 66% रेटिंग मिली है. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन 37% अप्रूवल रेटिंग के साथ 8वें पायदान पर हैं, जबकि इसी सर्वे में इटली की पीएम जॉर्जिया मैलोनी 41% रेटिंग के साथ छठें पायदान पर हैं.
3. संसद से निष्कासित हुईं टीएमसी की महुआ मोइत्रा
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा की सदस्यता रद्द हो गई. उन्हें 'कैश फॉर क्वेरी' मामले में दोषी पाया गया है. एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट की सिफारिश के आधार पर उन्हें संसद से निष्कासित कर दिया गया है.
4. कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आईटी की छापेमारी
झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर आयकर की रेड जारी है. इस रेड में अब तक 200 करोड़ से ज्यादा नकदी मिल चुकी है. ये छापेमारी ओडिशा और झारखंड में कांग्रेस नेता के ठिकानों पर हो रही है.
5. लालदुहोमा ने ली मिजोरम के सीएम पद की शपथ
जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के नेता लालदुहोमा ने शुक्रवार को मिजोरम के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. यहां राजभवन में आयोजित एक समारोह में 73 वर्षीय लालदुहोमा के साथ 11 अन्य लोगों ने भी राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली. उनमें से सात ने कैबिनेट मंत्री और चार ने राज्य मंत्री के रूप में शपथ ली.