scorecardresearch
 

यमन: सैन्य शिविर हमले में 65 की मौत, ISIS ने ली जिम्मेदारी

एक अधिकारी ने बताया कि दर्जनभर कैडेट गंभीर अवस्था में हैं. अधिकारी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने मंसूरा में एक स्कूल के पास विस्फोटकों से भरी कार में उस स्थान पर विस्फोट कर दिया, जहां सैन्य कैडेट जमा थे.

Advertisement
X
आत्मघाती हमला
आत्मघाती हमला

यमन के बंदरगाह शहर अदन में एक सैन्य शिविर पर सोमवार को हुए आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 65 हो गई, जबकि 50 से अधिक घायल हुए हैं.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अदन पुलिस कमान के एक अधिकारी ने बताया कि इस हमले में घायल हुए दर्जनभर कैडेट गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. अधिकारी ने बताया कि आत्मघाती हमलावर ने मंसूरा में एक स्कूल के पास विस्फोटकों से भरी कार में उस स्थान पर विस्फोट कर दिया, जहां सैन्य कैडेट जमा थे.

अधिकारी ने बताया कि इन कैडेटों की सरकारी सुरक्षाबलों के साथ सऊदी अरब सीमा पर तैनाती होने वाली थी.

आईएसआईएस ने ली जिम्मेदारी
आतंकी संगठन आईएसाईएस ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. आईएसआईएस ने अपनी एक समाचार एजेंसी अमाक के एक बयान में कहा कि इनके एक आत्मघाती हमलावर ने इस घटना को अंजाम दिया है.

Advertisement
Advertisement