scorecardresearch
 

कनाडा पुलिस ने विफल किया आत्मघाती हमला, संदिग्ध आतंकी को मार गिराया

कनाडा की पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी को बुधवार शाम मार गिराकर एक आत्मघाती हमले को विफल कर दिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक सार्वजनिक जगह पर बम धमाके की योजना बना रहा ये आतंकी पुलिस ऑपरेशन में मारा गया है.

Advertisement
X
संदिग्ध आतंकी मारा गया
संदिग्ध आतंकी मारा गया

कनाडा की पुलिस ने एक संदिग्ध आतंकी को बुधवार शाम मार गिराकर एक आत्मघाती हमले को विफल कर दिया है. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के मुताबिक सार्वजनिक जगह पर बम धमाके की योजना बना रहा ये आतंकी पुलिस ऑपरेशन में मारा गया है.

अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' के अनुसार बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी का नाम आरोन ड्राइवर था. ड्राइवर कनाडा के मेनीतोबा का रहने वाला था. ड्राइवर को आईएस का संदिग्ध समझा जाता रहा है. जिसकी बिनाह पर पुलिस ने उसके लिए जाल बिछाया था.

बुधवार रात टोरोन्टो से 225 किलोमीटर दूर दक्षिणी ऑन्टोरियो में पुलिस ने ये ऑपरेशन अंजाम दिया.

Advertisement
Advertisement