चीन में 58,789 लोगों की उम्र 100 साल के ऊपर हो गई है. इनमें से सर्वाधिक उम्रदराज व्यक्ति की उम्र 128 साल है. इस बात का खुलासा जेरेंटोलॉजिकल सोसायटी ऑफ चाइना ने मंगलवार को की.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, लंबी उम्र वालों में तीन-चौथाई संख्या महिलाओं की है और उनमें से अधिकांश गांवों में रहती हैं. दक्षिण चीन के हैनान, ग्वांगशी और मध्य चीन के अनहुई प्रांतों में ऐसे शतकवीर लोग सबसे ज्यादा हैं. इन प्रांतों में पर्यावरण अच्छा है और अर्थव्यवस्था का विकास मध्यम दर्जे का हुआ है.
सोसायटी ने पाया है कि अधिकांश शतायु लोग घर के बाहर की गतिविधियों में सक्रिय हैं और दूसरों से संपर्क करना चाहते हैं. यही नहीं सभी स्वस्थ खुराक भी लेते हैं. 2013 के अंत तक चीन में 60 साल और इससे अधिक उम्र के लोगों की संख्या 20.20 करोड़ थी, जो देश की कुल आबादी का लगभग 15 फीसदी है.
-इनपुट IANS से