चीन में आयतन के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी गुफा खोजी गई है. अनुसंधानकर्ताओं ने चीन में ‘मिआओ रूम चेम्बर’ खोजा है, जो आयतन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी गुफा है. इसका आयतन 107.8 लाख घन मीटर है.
चीन की यह गुफा मलेशिया के ‘सारवाक चेम्बर’ से करीब 10 फीसदी बड़ी है. हालांकि मलेशिया वाली गुफा अपने क्षेत्रफल के लिहाज से अब भी दुनिया में सबसे बड़ी है. इसका क्षेत्रफल 16.6 लाख वर्गमीटर है.
पेनरिथ स्थित कंपनी कोमेंडियम लिमिटेड के रिचर्ड वाल्टर्स के सह-नेतृत्व में 2013 में शुरू अभियान के तहत यह गुफा खोजी गई है.