scorecardresearch
 

एयर डिफेंस जोन में घुसे चीन और रूस के लड़ाकू विमान, साउथ कोरिया ने खदेड़ा

पहले चीन के 2 लड़ाकू विमान बुधवार को दो बार दक्षिण कोरिया के एयर डिफेंस जोन में दाखिल हुए. इसके बाद बुधवार दोपहर को चीन के दो और रूस के 6 लड़ाकू विमान दक्षिण कोरिया के एयर डिफेंस जोन में घुसे. इसके बाद साउथ कोरिया को अपने लड़ाकू विमान तैनात करने पड़े.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

चीन के दो और रूस के 6 लड़ाकू विमान बिना कोई सूचना दिए बुधवार को साउथ कोरिया के एयर डिफेंस जोन में घुस गए. इसके बाद साउथ कोरियाई एयरफोर्स को इन जेट्स को खदेड़ने के लिए अपने विमान तैनात करने पड़े. योनहाप समाचार एजेंसी ने साउथ कोरिया के ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) के हवाले से यह जानकारी दी. 

ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि इन विमानों ने साउथ कोरिया के एयर डिफेंस जोन को पार किया. लेकिन साउथ कोरिया के टेरिटोरियल एयर क्षेत्र उल्लंघन नहीं किया. 

बुधवार सुबह हुई घटना

समाचार एजेंसी के मुताबिक, दो चीनी लड़ाकू विमानों ने बुधवार सुबह सुबह 5.48 बजे लियो आइलेट से 126 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में साउथ कोरिया के एयर डिफेंस जोन में उड़ान भरी. हालांकि, ये विमान 6.13 बजे डिफेंस जोन से बाहर हो गए. इसके बाद सुबह 6.44 बजे, इन विमानों ने साउथ कोरिया के दक्षिणी बंदरगाह शहर पोहांग के उत्तर-पूर्व के एक क्षेत्र से डिफेंस जोन में फिर प्रवेश किया और 7.07 बजे क्षेत्र से बाहर निकल गए. 

इसके बाद रूस के 6 लड़ाकू विमानों और चीन के दो लड़ाकू विमानों ने दोपहर 12.18 बजे साउथ कोरिया के एयर डिफेंस जोन में उड़ान भरी. ये सभी विमान 12.36 बजे बाहर हो गए. ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि किसी भी स्थिति से निपटने के लिए साउथ कोरिया ने F-15K समेत अन्य लड़ाकू विमानों को रवाना किया. 
 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement