scorecardresearch
 

पढ़ें क्या हैं 19 दिसंबर 2023 की भारत, अमेरिका समेत दुनिया की बड़ी खबरें

19 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

Advertisement
X
कमला हैरिस. (फाइल फोटो)
कमला हैरिस. (फाइल फोटो)

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार के लिए उपराष्ट्रपति कमला हैरिस अगले साल से देशव्यापी यात्रा पर रहेंगी. चीन में 9 साल का सबसे बड़ा भूकंप आया है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए हैं. वहीं, भारत में संसद के शीतकालीन सत्र में अब तक 141 सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. 19 दिसंबर को अमेरिका, दुनिया और भारत में ये खबरें सुर्खियों में बनी रहीं. आइए डालते हैं एक नजर...

अमेरिका की 5 बड़ी खबरें...

1. अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार कर सकती है पुलिस, कानून पास

टेक्सास में गवर्नर ग्रेग एबॉट ने उस कानून को मंजूरी दे दी है, जिसमें पुलिस को अवैध प्रवासियों को गिरफ्तार करने का अधिकार दिया गया है. कानून में ये भी प्रावधान है कि अदालत के जज उन प्रवासियों को देश से निकलने का आदेश भी दे सकते हैं.

2. हंटर बाइडेन की अगले महीने कोर्ट में होगी पेशी

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन अगले महीने 11 जनवरी को लॉस एंजेलिस की अदालत में पेश होंगे. हंटर बाइडेन टैक्स चोरी समेत कई मामलों में आरोपी हैं. 

3. अबॉर्शन राइट्स पर कमला हैरिस जनवरी से शुरू करेंगी यात्रा

अगले साल होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां शुरू हो गईं हैं. उपराष्ट्रपति कमला हैरिस जनवरी से अबॉर्शन राइट्स को लेकर देशभर में यात्रा करेंगी. माना जा रहा है कि अगले चुनाव में उनकी डेमोक्रेट पार्टी अबॉर्शन राइट्स को मुद्दा बनाएगी.

Advertisement

4. कोरोना के केसेस बढ़े, ये वैरिएंट बढ़ा रहा चिंता

अमेरिका में कोरोना का नया वैरिएंट HV.1 तेजी से फैल रहा है. ये ओमिक्रॉन का ही सब-वैरिएंट है. सीडीसी के मुताबिक, दिसंबर में अब तक कोविड के जितने मरीज सामने आए हैं, उनमें से 30 फीसदी HV.1 वैरिएंट से ही संक्रमित थे.

5. अमेरिका में तूफान से तबाही जारी, अब तक 3 की मौत

अमेरिका में आए तूफान से भारी तबाही जारी है. अमेरिका के सात पूर्वोत्तर राज्यों में इसका सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. छह लाख लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं. अब तक तूफान की वजह से हुई भारी बारिश के कारण तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

दुनिया की 5 बड़ी खबरें...

1. नवाज शरीफ का अपनी ही आर्मी पर हमला

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अपने ही मुल्क की सेना को आड़े हाथों लिया है. नवाज शरीफ ने कहा कि देश की इस हालत के पीछे न तो अमेरिका है और न ही भारत है, बल्कि हमने ही खुद अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है.

2. चीन में 9 साल का सबसे बड़ा भूकंप, 127 की मौत

चीन के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में आए भूकंप की वजह से अब तक 127 लोगों की मौत हो चुकी है. 700 से ज्यादा लोग घायल हैं. इस भूकंप की तीव्रता 6.2 रही थी. चीन के इतिहास में ये 9 साल का सबसे बड़ा भूकंप है, जिसमें इतनी ज्यादा मौतें हुई हैं.

Advertisement

3. हूती विद्रोहियों से लड़ने के लिए अमेरिका ने बनाया गठबंधन

यमन के हूती विद्रोहियों का मुकाबला करने के लिए अमेरिका ने 10 देशों का एक गठबंधन बनाया है. अमेरिका के नेतृत्व वाली "मल्टीनेशनल सिक्योरिटी इनिशिएटिव" में बहरीन, ब्रिटेन, कनाडा, फ्रांस, इटली, नीदरलैंड, नॉर्वे, सेशेल्स और स्पेन शामिल होंगे. 

4. इजरायल ने कहा- हमास के साथ सीजफायर को तैयार

इजरायल ने हमास के साथ फिर से अस्थाई सीजफायर करने की बात कही है. इजरायली राष्ट्रपति आईजैक हर्जोग ने कहा कि बंधकों की रिहाई के लिए हमास के साथ सीजफायर को तैयार है. हालांकि, हमास ने मना कर दिया है.

5. बांग्लादेश में ट्रेन में आग लगने से 4 की मौत

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक पैसेंजर ट्रेन में अज्ञात लोगों ने आग लगा दी. इसकी चपेट में आने से चार की मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला और उसका नाबालिग बेटा भी शामिल है.

भारत की 5 बड़ी खबरें...

1. इंडिया गठबंधन की बैठक में लिए गए ये बड़े फैसले

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि INDIA गठबंधनों के बीच सीट शेयरिंग राज्य स्तर पर होगी. अगर कहीं ये फॉर्मूला काम नहीं करता है, तो हम सभी इस मामले पर मिलकर फैसला लेंगे. खड़गे ने कहा कि दिल्ली और पंजाब का मसला कैसे सुलझाया जाए, इस पर बाद में विचार किया जाएगा. दिल्ली, पंजाब जैसे जटिल राज्यों को बाद के चरण में लिया जाएगा.

Advertisement

2. संसद से विपक्ष के अब तक 141 सांसद निलंबित

लोकसभा में विपक्ष के कुल 133 सदस्य हैं और अब तक 94 सस्पेंड हो गए हैं. इसी तरह, राज्यसभा में विपक्ष के कुल 95 सदस्य हैं और अब तक 46 सस्पेंड हो गए हैं. मंगलवार को ही 40 लोकसभा और आठ राज्यसभा से सांसद सस्पेंड हुए हैं. अब तक कुल 228 (दोनों सदनों के सदस्य) में से 141 सांसदों पर एक्शन हुआ है. इस तरह अब दोनों सदनों में विपक्ष के 87 सांसद ही बचे रह गए हैं.

3. आडवाणी और जोशी को मिला राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण 

राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा लाल कृष्ण आडवाणी और डॉ. मुरली मनोहर जोशी को अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दिया गया है. निमंत्रण देते समय राम जन्मभूमि आंदोलन के बारे में भी बात हुई.

4. ज्ञानवापी मामले में कोर्ट की टिप्पणी- न मंदिर, न मस्जिद

ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि जब तक कोर्ट इस मामले पर फैसला नहीं सुनाती, तब तक इस विवादित पूजास्थल को मंदिर या मस्जिद नहीं कहा जा सकता. हाईकोर्ट ने कहा कि केवल पूजा के आधार पर किसी भी स्थल का धार्मिक महत्व तय नहीं किया जा सकता.

Advertisement

5. धनखड़ की मिमिक्री पर भड़की बीजेपी और सरकार 

संसद के बाहर प्रदर्शन करते हुए एक TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारकर मिमिक्री की, जिस पर उपराष्ट्रपति भड़क गए हैं. उपराष्ट्रपति ने इस घटना को शर्मनाक बताते हुए कहा कि यह हास्यास्पद और अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना का वीडियो बना रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement