फिलीपीन का जुनरे बालाविंग 18 साल का हो गया. उसे दुनिया के सबसे छोटे कद का इंसान घोषित किया गया है. उसकी लम्बाई केवल 59.93 सेंटीमीटर है.
2/4
बालाविंग दो साल की अवस्थ से हमेशा बीमार रहता था और उसमें बढ़ने के कोई लक्षण नजर नहीं आते थे. चिकित्सक भी कोई जतन नहीं कर पाये.
3/4
2010 में गीनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड्स ने नेपाल के खगेन्द्र थापा मागर को दुनिया का सबसे छोटा इंसान घोषित किया था जिसकी लम्बाई महज 67 सेंटीमीटर थी.
Advertisement
4/4
गीनीज बुक ऑफ रिकार्ड्स के प्रधान संपादक क्रेग ग्लेनडे ने कहा, ‘वह एक खास लड़का है. उसे बोलने और खड़े होने में दिक्कत पेश आती है लेकिन वह अपने परिवार और समुदाय के लिय ईश्वर की देन है.’