सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे फेसबुक और ऑरकुट पर मित्रों की अच्छी-खासी संख्या होने पर अभिमान हो सकता है, लेकिन एक नये शोध में यह बात सामने आयी है कि आपका मस्तिष्क डेढ़ सौ से अधिक मित्रों को संभाल नहीं सकता.
डेली मेल की खबर के अनुसार ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रॉबिन डनबर के नेतृत्व में किये गए अध्ययन में यह बात सामने आयी कि मनुष्य डेढ़ सौ से अधिक लोगों के साथ नजदीकी संबंध विकसित नहीं कर सकते.
प्रोफेसर डनबर के इस अध्ययन से सामने आये इस तथ्य से लोग इतने प्रभावित हैं कि डनबर काफी चर्चित बन गए हैं. अब इस संख्या को ‘डनबर नम्बर’ के नाम से जाना जा रहा है.
प्रोफेसर डनबर ने कहा, ‘‘लोगों के बीच इस बात को लेकर चर्चा हुई थी, ‘मेरे पास कई मित्र हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि इनमें से 50 प्रतिशत कौन हैं. किसी ने कहा, ‘देखिये ब्रिटेन में एक व्यक्ति है, जिसका कहना है कि आप डेढ़ सौ से अधिक मित्र नहीं रख सकते.’’