ईरान की राजधानी तेहरान में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झ़डपें हुई हैं. इस दौरान एक व्यक्ति मारा गया और कई घायल हो गए.
इसके बाद ब़डी संख्या में लोगों को हिरासत में ले लिया गया और विपक्षी नेताओं को नजरबंद कर दिया गया.
तेहरान के अलावा ईरान के अन्य शहरों इशफहान, मशाद और शिराज में भी सरकार विरोध प्रदर्शन हुए हैं.
वहीं तेहरान में कई स्थानों पर एक साथ सरकार के विरोधी रैलियां आयोजित हुई हैं. इन्हें रोकने के लिए पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने बाधाएं ख़डी कर दी, इसके बाद पुलिस और पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस के गोले छो़डे और लाठीचार्ज भी किया.
विपक्ष के नेता मीर हुसैन मुसावी ने वेबसाइट पर कहा कि उन्हें नजरबंद कर दिया गया है. पुलिस का कहना है कि पूर्व प्रधानमंत्री मुसावी को तेहरान में हो रहे प्रदर्शनों में शामिल होने से रोकने के लिए ऎसा किया गया, क्योंकि प्रदर्शनों पर रोक थी.
संसद के पूर्व स्पीकर और विपक्ष के एक और वरिष्ठ नेता मौलवी मेहदी करूबी को भी नजरबंद रखे जाने के समाचार हैं.
इन दोनों ही नेताओं ने जून, 2009 में हुए चुनावों में राष्ट्रपति महमूद अहमदीनेजाद की दोबारी जीत का विरोध किया था. इनके विरोध के बाद ईरान में व्यापक स्तर पर लोग सरकार के विरोध में ख़डे हुए थे.
उसके बाद यह मौका है जब ईरान में इतनी ब़डी संख्या में लोग फिर से सरकार के विरोध में ख़डे हुए हैं.
वाशिंगटन में ईरानी और अमेरिकी नागरिक ईरान की मौजूदा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए. ईरान की राजधानी तेहरान में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हिंसक झ़डपें हुई हैं. इस दौरान एक व्यक्ति मारा गया और कई घायल हो गए.