scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

मिस्त्र में कैबिनेट बर्खास्त

मिस्त्र में कैबिनेट बर्खास्त
  • 1/10
ट्यूनीशिया में 23 वर्षों तक सत्ता में रहने के बाद प्रदर्शनकारियों के दबाव में जिने अल आबिदिन बेन अली को देश छोड़कर भागना पड़ा था और इसी तर्ज पर मिस्त्र में भी प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारियों का समर्थन देश के सबसे बड़े विपक्षी समूह मुस्लिम ब्रदरहुड के साथ ही अलबरदेई भी कर रहे हैं.
मिस्त्र में कैबिनेट बर्खास्त
  • 2/10
अल बरदेई ने कहा था, ‘मिस्त्र के लिए यह संकट का वक्त है. मैं मिस्त्र के लोगों का सहयोग करने आया हूं.’ उन्होंने कहा, ‘बदलाव की प्रक्रिया के लिए हम अब भी सरकार से बातचीत करना चाह रहे हैं. मिस्त्र का हर आदमी देश को हिंसा की तरफ बढ़ते नहीं देखना चाहता.’ उन्होंने कहा, ‘व्यवस्थित एवं शांतिपूर्ण तरीके से बदलाव की प्रक्रिया को जारी रखने के लिए मैं अब भी उम्मीद कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसा ही करेगी.’
मिस्त्र में कैबिनेट बर्खास्त
  • 3/10
मिस्त्र में तेज होते सरकार विरोधी प्रदर्शनों को देखते हुए राष्ट्रपति होस्नी मुबारक ने अपनी कैबिनेट को बर्खास्त कर दिया.
Advertisement
मिस्त्र में कैबिनेट बर्खास्त
  • 4/10
हजारों प्रदर्शनकारियों ने 30 वर्ष के निरंकुश शासन के खात्मे की मांग को लेकर कर्फ्यू का उल्लंघन कर प्रदर्शन किया.
मिस्त्र में कैबिनेट बर्खास्त
  • 5/10
पुलिस ने आंसू गैस के गोले, रबर की गोलियां और पानी की बौछारों का प्रयोग कर प्रदर्शनकारियों पर अंकुश लगाने की कोशिश की.
मिस्त्र में कैबिनेट बर्खास्त
  • 6/10
पिछले तीन दशकों से मिस्त्र पर शासन कर रहे मुबारक ने अपनी कैबिनेट को इस्तीफा देने को कहा और सुधारों का वादा किया.
मिस्त्र में कैबिनेट बर्खास्त
  • 7/10
मुबारक ने कहा, ‘मैंने सरकार से इस्तीफा देने को कहा है और जल्द ही नई सरकार अस्तित्व में आएगी.’
मिस्त्र में कैबिनेट बर्खास्त
  • 8/10
मुबारक ने कहा, ‘सुधारों पर हम पीछे नहीं हटेंगे. हम नये कदमों के साथ आगे बढ़ेंगे जो न्यायपालिका की स्वतंत्रता और इसके शासन तथा नागरिकों के लिए और स्वतंत्रता को सुनिश्चित करेगा.’ उनकी घोषणा के बावजूद हजारों प्रदर्शनकारियों ने काहिरा, अलेक्जांद्रिया और सुयेज में कर्फ्यू का उल्लंघन किया और उन्होंने सड़कों पर उतरकर गश्त कर रहे सैनिकों से भी प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की. काहिरा के कई हिस्सों में लूटपाट की खबरें आ रही हैं जिसमें सरकारी दफ्तरों में लूटपाट भी शामिल है.
मिस्त्र में कैबिनेट बर्खास्त
  • 9/10
प्रदर्शनकारियों ने काहिरा में मुबारक के नेशनल डेमोक्रेटिक पार्टी के मुख्यालय और दो थानों में आग लगा दी और सुरक्षा बलों के वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने विदेश मंत्रालय के कार्यालय में भी धावा बोल दिया. मुबारक ने पहले काहिरा, अलेक्जांद्रिया और सुयेज शहरों में कर्फ्यू लगाया. बाद में यह कर्फ्यू देश भर में लागू कर दिया गया.
Advertisement
मिस्त्र में कैबिनेट बर्खास्त
  • 10/10
बेरोजगारी, खाद्य पदार्थों के मूल्यों और भ्रष्टाचार के बढ़ने को लेकर लोगों में काफी आक्रोश है और इसलिए वे मुबारक को हटाने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
Advertisement
Advertisement