मिस्र में राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक के खिलाफ चल रहे आंदोलन के समर्थन में अब स्टूडेंड फेडरेशन ऑफ इंडिया भी आगे आ गया है.
सैकड़ों छात्रों ने मंगलवार को सड़कों पर हुस्नी मुबारक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
राजधानी दिल्ली में मिस्र दूतावास के बाहर सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन किया.
मिस्र में अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है. देश भर से एक हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए जा चुके हैं.
वहां लगभग एक हफ्ते से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक से सत्ता छोड़ने की मांग कर रहे हैं.
मुबारक पिछले तीन दशकों से राष्ट्रपति बने हुए हैं.