मिस्र में खत्म हुआ मुबारक राज और देश की जनता अब एक दूसरे को दे रही है मुबारकबाद. रात भर जश्न का सिलसिला चलता रहा. जश्न की ऐसी रात मानो सिलसिला कभी थमेगा नहीं. कई दिन से चल रहे आंदोलन का अंत बेहद सुखद रहा. 31 सालों से मिस्र पर राज कर रहे हुस्नी मुबारक के इस्तीफा के पीछे जनता का दबाव है. ये घटना पूरी दुनिया के लिए नजीर है जो साबित करती है कि जनता अगर जुट जाए तो ब़ड़े से बड़े तानाशाह की एक नहीं चलती.