ये ट्रेन सोमवार यानी 26 मार्च की दोपहर बीजिंग पहुंची थी, बीजिंग के चंगन एवेन्यू पर सोमवार की दोपहर से शाम तक
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी. बीजिंग के थ्येनआनमन स्क्वायर को भी टूरिस्टों से खाली करा लिया गया था, अमूमन यहां ऐसा तभी होता है जब कोई वीवीआईपी मेहमान चीन आता है और उसके साथ ग्रेट हॉल में कोई अहम बैठक होती है. ग्रेट हॉल के बाहर भी सुरक्षा बेहद कड़ी थी.
( फोटो- कड़ी सुरक्षा के बीच काली कार में चीन पहुंचा किम जोंग उन)