scorecardresearch
 
Advertisement
विश्व

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के जुल्मों की दास्तां सुन कांप जाएंगे

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के जुल्मों की दास्तां सुन कांप जाएंगे
  • 1/12
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग की क्रूरता के बारे में हर कोई जानता है. उसकी जिंदगी से जुड़ी ऐसी कई बाते हैं जिनसे पता चलता है कि किम बहुत क्रूर है. हम आपको बता रहे हैं किम की जिंदगी से जुड़ी ऐसी बातें जिनके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे.
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के जुल्मों की दास्तां सुन कांप जाएंगे
  • 2/12
कहा जाता है कि किम जोंग को लगने लगा था कि उसके फूफा (अंकल) जेंग सोंग का कद उससे बड़ा हो रहा है इसलिए किम ने साल 2013 में उन्हें मरवा दिया. किम ने जेंग सोंग को 120 भूखे कुत्तों के सामने डलवा दिया था जो उन्हें नोच नोचकर खा गए.
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के जुल्मों की दास्तां सुन कांप जाएंगे
  • 3/12
किम ने अपनी बुआ किम क्योंग हुई को भी जहर देकर मौत के घाट उतार दिया था. कहा जाता है कि किम ने अपनी बुआ की मौत की असली वजह छिपाने की बहुत कोशिश की और दुनिया को यह बताया कि उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है. साल 2015 में कोरिया से भागे एक पूर्व सैन्य अधिकारी ने बताया कि किम ने ही अपनी बुआ की हत्या करवाई है.
Advertisement
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के जुल्मों की दास्तां सुन कांप जाएंगे
  • 4/12
किम ने ना केवल अपनी बुआ और फूफा की हत्या करवाई बल्कि कहा यह भी जाता है कि किम ने अपनी गर्लफ्रेंड को भी मरवा डाला. किम की गर्लफ्रेंड गायिका थी और उस पर आरोप था कि उसका म्यूजिकल ग्रुप पोर्न फिल्म बना रहा है. इसके बाद किम ने अपनी गर्लफ्रेंड सहित पूरे म्यूजिकल ग्रुप को ही गोली से उड़वा दिया.  (तस्वीर में अपनी पत्नी के साथ किम जोंग)
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के जुल्मों की दास्तां सुन कांप जाएंगे
  • 5/12
किम जोंग ने अपनी सरकार के ही शिक्षा विभाग प्रमुख रि योंग जिन और कृषि मंत्री हांग मिन को एंटी एयरक्राफ्ट गन से मरवा दिया. दोनों पर आरोप था कि वो किम जोंग की बैठक में सोते हुए पकड़े गए थे.
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के जुल्मों की दास्तां सुन कांप जाएंगे
  • 6/12
किम जोंग के बारे में यह भी कहा जाता है कि उसे बचपन से ही पॉर्न का शौक था. स्कूल में एक बार टीचर ने एग्जाम से पहले बच्चों के बैग यह चेक करने के लिए देखे कि उनके पास चीटिंग का सामान तो नहीं है. उस समय किम के पास से पॉर्न मैगजीन मिली थी.
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के जुल्मों की दास्तां सुन कांप जाएंगे
  • 7/12
साल 2012 में चीन के एक बड़े अखबार ने किम जोंग को सबसे सेक्‍सी व्‍यक्ति बताया था.
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के जुल्मों की दास्तां सुन कांप जाएंगे
  • 8/12
किम जोंग ने रि सोल जू से शादी की है. जो चीयरलीडर और सिंगर रह चुकी हैं. कहा जाता है कि दोनों बचपन के दोस्त हैं.
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के जुल्मों की दास्तां सुन कांप जाएंगे
  • 9/12
किम जोंग को एक चीज बहुत पसंद है और वो है बास्केटबॉल. कहा जाता है कि उसे बास्केटबॉल का बहुत ज्यादा शौक है.
Advertisement
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के जुल्मों की दास्तां सुन कांप जाएंगे
  • 10/12
किम जोंग के बारे में कहा जाता है कि वो अपने दादा किम अल संग की तरह दिखना चाहता था इसलिए उसने साल 2000 में प्लास्टिक सर्जरी करवाकर अपनी शक्ल बदलवाई.
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के जुल्मों की दास्तां सुन कांप जाएंगे
  • 11/12
किम जोंग बुरी आदतों से घिरा हुआ है. कहा जाता है कि वो स्मोकिंग और व्हिस्की का शौकीन है.
नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग के जुल्मों की दास्तां सुन कांप जाएंगे
  • 12/12
किम जोंग की गिनती दुनिया के सबसे क्रूर शासकों में होती है.
Advertisement
Advertisement