2-तियानजिन ग्रांड ब्रिजलानफांग और क्विंगजियांग के बीच बना यह पुल बीजिंग-शंघाई रेलवे का हिस्सा है. इसकी लंबाई 113.7 किलोमीटर है. गिनिज वर्ल्ड बुक 2011 के मुताबिक, दुनिया का यह दूसरा सबसे लंबा पुल है. इसे बनने में कुल चार साल लगे थे. लानफांग और क्विंगजियांग शहर के बीच बने इसे पुल पर हुबेई शहर स्थित है.(प्रतीकात्मक तस्वीर-रॉयटर्स)