पश्चिम बंगाल में राजनीतिक तनाव बढ़ रहा है. तृणमूल कांग्रेस सांसद काकोली घोष दस्तीदार ने एक साक्षात्कार में प्रधानमंत्री के 'सिंदूर ऑपरेशन' वक्तव्य और भाजपा की सिंदूर वितरण योजना की आलोचना की. उन्होंने इसे वोट के लिए भावनाओं का दुरुपयोग और समाज को विभाजित करने का प्रयास बताया, कहा 'अपने सिंदूर हम खुद खरीद सकते हैं.' देखें...