दशहरे के अवसर पर कोलकाता में रावण दहन की तैयारियां जोरों पर हैं. कोलकाता में पूर्वी भारत का सबसे बड़ा रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. यह उत्सव सांस्कृतिक संसद नामक 40 साल पुरानी संस्था द्वारा पिछले 13 वर्षों से मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में 60 फुट लंबे रावण, कुंभकर्ण और मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जाएगा. आयोजकों के अनुसार, इस भव्य आयोजन में 25 से 30 हजार लोग शामिल होने की उम्मीद है.