पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस मालदा पहुंचने वाले हैं. वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हुई हिंसा के बाद कई हिंदू परिवार मालदा में शरण लिए हुए हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अपील के बावजूद राज्यपाल ने अपना दौरा रद्द नहीं किया. राज्यपाल ने कहा कि वे स्थिति का निरीक्षण करेंगे, पीड़ित परिवारों से बात करेंगे और केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.