पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में अब देसी बम फटने की खबर है. यहां शमशेरगंज इलाके में देसी बम फटने से दो बच्चे घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
शमशेरगंज थाना क्षेत्र के उत्तर मोहम्मदपुर इलाके में यह घटना हुई है. जानकारी के मुताबिक, मैदान में बच्चे खेल रहे थे. इस दौरान बॉल समझकर बम को उठा लिया और खेलने लगे. इसी दौरान विस्फोट होने से दो बच्चे घायल हो गए. दोनों घायल बच्चों को अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.
धूलियान के मार्केट में कॉस्मेटिक की दुकान में आग लगी
इससे पहले धूलियान इलाके की एक दुकान में आग लग गई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बुधवार तड़के दुकान में जानबूझकर आग लगाई गई है. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और घटना के बारे में जानकारी जुटाई है. जानकारी के मुताबिक, मुर्शिदाबाद के धूलियान बाजार में एक कॉस्मेटिक्स की दुकान में आग लगी थी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस दुकान में आज तड़के आग लगाई गई है. प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने का अंदेशा है. फिलहाल, मामले में जांच की जा रही है.
पुलिस ने किया स्पष्ट
जंगीपुर पुलिस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, शमशेरगंज से हिंसा की एक ताजा घटना को लेकर एक खबर प्रसारित की गई है. हालांकि जांच के दौरान यह स्पष्ट हो गया है कि यह घटना 16 अप्रैल को धूलियान की एक दुकान में आग लगने से हुई थी, जो कि पूरी तरह से एक एक्सीडेंट थी. यह घटना शमशेरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आती है. इस घटना का कोई संबंध हिंदू-मुस्लिम विवाद से नहीं है. कृपया अफवाह ना फैलाएं और इससे दूर रहें.
बताते चलें कि मुर्शिदाबाद में 11 अप्रैल को वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई थी. हिंसा की लपटों में ये शहर जल उठा था. चार दिन बाद यहां सन्नाटा पसरा है. पुलिस, बीएसएफ और सीआरपीएफ का पहरा है. सड़कों पर लोग जवान ज्यादा दिख रहे. मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज में हिंसा का शिकार हुए लोग अब इंसाफ मांगने थाने के बाहर खड़े हैं.