पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर से फर्जी IPS अफसर का दावा कर महिला से शादी कर उसे प्रताड़ित करने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को IPS अफसर बताकर शादी की, लेकिन जब उसकी सच्चाई पता चल गई. तो उसने अपनी पत्नी को मारना-पिटना शुरू कर दिया. जिसके बाद पीड़िता पत्नी ने शिकायत दर्ज की.
क्या है पूरा मामला?
ह्रदय देब बिस्वास नाम का व्यक्ति जो कि मालदा का निवासी है. उसने सोशल मीडिया के जरिए उत्तर दिनाजपुर के रायगंज की शम्पा दास से आठ महीने पहले दोस्ती की. फिर दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई. इस दौरान ह्रदय खुद को कभी आईपीएस अफसर बताता तो कभी क्राइम ब्रांच का अफसर.
सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद दोनों के बीच मुलाकात हुई और फिर दो महीने बाद दोनों ने रजिस्ट्री के ज़रिए शादी की.
शादी के तीन महीने के भीतर ही शम्पा को पता चल गया कि उसका पति कोई सरकारी अफसर नहीं है. जब असलियत सामने आ गई तो ह्रदय और शम्पा के बीच झगड़ा होना शुरू हो गया. ह्रदय शम्पा को मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में 13 बांग्लादेशी घुसपैठिए गिरफ्तार, इस तरह बंगाल सीमा से हिंदुस्तान में हुए थे दाखिल
पीड़िता शम्पा पति के रवैये से परेशान होकर रायगंज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. जिसके आधार पर पुलिस ने बुधवार रात को बीरनगर इलाके से आरोपी ह्रदय को पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार किया.
पुलिस ने क्या कहा?
रायगंज पुलिस अधीक्षक सना अख्तर ने कहा है कि शम्पा दास के शिकायत के आधार पर फर्जी IPS अफसर बनकर शादी करने और प्रताड़ित करने वाले शख्स ह्रदय को गिरफ्तार कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू हो चुकी है. आरोपी ह्रदय कोर्ट में पेश कर दिया गया है.
पीड़िता को रायगंज मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. वहीं, शम्पा दास की मां ने अपने दामाद के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग की है.
इनपुट: उत्तरी दिनाजपुर से तन्मय चक्रवर्ती के साथ