केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को अभिजीत सरकार मर्डर केस में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. यह मामला पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा (Post Poll Violence) से जुड़ा है. आरोपी मामले की शुरुआत से ही फरार था और जांच में कभी शामिल नहीं हुआ.
यह केस 25 अगस्त 2021 को दर्ज किया गया था और कोलकाता हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई को यह जांच सौंपी गई थी. हाई कोर्ट ने 19 अगस्त 2021 को WPA (P) 142 -149 और 167/2021 मामलों में आदेश पारित किया था, जिसके तहत नर्केलडांगा पुलिस स्टेशन के केस संख्या 124/2021 (दिनांक 2 मई 2021) की जांच सीबीआई को सौंपी गई.
यह भी पढ़ें: बंगाल: बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की कथित हत्या मामले में 2 और गिरफ्तार, अबतक 7 अरेस्ट
सीबीआई ने 30 सितंबर 2021 को 20 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी, जिनमें यह आरोपी भी शामिल था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे कोलकाता सिटी सेशंस कोर्ट के एनडीपीएस एक्ट बेंच I के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
सीबीआई के अनुसार, जांच अभी भी जारी है और अन्य पहलुओं पर भी गंभीरता से काम किया जा रहा है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में 2021 में हुए विधानसभा चुनाव के बाद जब चुनावी नतीजे आए तो कुछ ही घंटों के दौरान राज्य के कई इलाकों में राजनीतिक हिंसा भड़क उठी. आधिकारिक रूप से इस हिंसा में 8 लोगों की जान गई. इनमें से एक बीजेपी कार्यकर्ता अभिजीत सरकार की भी हत्या की गई थी.