scorecardresearch
 

'पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन के तहत हों चुनाव', BJP नेता सुवेंदु अधिकारी ने पुलिस पर लगाया आरोप

सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'बंगाल में राष्ट्रपति शासन के तहत ही चुनाव कराए जाएं. पुलिस ममता बनर्जी की कैडर बन चुकी है. हम जिहादियों से लड़ने को तैयार हैं. जहां हिंदुओं की आबादी 50 प्रतिशत से कम है, वहां इन्हीं लोगों की वजह से हिंदुओं को वोट नहीं डालने दिया जाएगा.'

Advertisement
X
सुवेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी
सुवेंदु अधिकारी और ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुवेंदु अधिकारी ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की पुलिस मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी की कैडर की तरह काम कर रही है, और मौजूदा हालात में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं हैं.

'बंगाल में लगे राष्ट्रपति शासन'

सुवेंदु अधिकारी ने कहा, 'बंगाल में राष्ट्रपति शासन के तहत ही चुनाव कराए जाएं. पुलिस ममता बनर्जी की कैडर बन चुकी है. हम जिहादियों से लड़ने को तैयार हैं. जहां हिंदुओं की आबादी 50 प्रतिशत से कम है, वहां इन्हीं लोगों की वजह से हिंदुओं को वोट नहीं डालने दिया जाएगा.'

उन्होंने चुनाव आयोग से अपील की कि चुनाव से ठीक पहले राष्ट्रपति शासन की सिफारिश की जाए ताकि राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित हो सके. सुवेंदु अधिकारी के इस बयान पर टीएमसी की ओर से अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. भाजपा लगातार राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर ममता सरकार पर हमलावर रही है.

मुर्शिदाबाद में फिलहाल तनावपूर्ण शांति

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में फिलहाल तनावपूर्ण शांति है. लेकिन दो दिन पहले जिस तरह हिंसा भड़की, उसकी भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि अब तक पांच सौ लोगों ने मुर्शिदाबाद छोड़ दिया और पलायन कर मालदा में आ गए हैं. ये सिलसिला थमा नहीं है. पलायन करने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है. ये शरणार्थी ग्रामीण मालदा के एक स्कूल में शरण लिए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement