scorecardresearch
 

'मुर्शिदाबाद क्यों नहीं जाते?', सांसदों के कश्मीर दौरे को लेकर तृणमूल कांग्रेस पर हमलावर हुई भाजपा

भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने भी टीएमसी की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “टीएमसी केवल मुस्लिम वोट बैंक के लिए काम करती है. जब देश के लोग पाकिस्तान के खिलाफ बोलने लगे, तब जाकर ममता बनर्जी की पार्टी को भी बोलना पड़ा. अब लोगों के दबाव में कश्मीर डेलीगेशन भेज रहे हैं.

Advertisement
X
लॉकेट चटर्जी और कुणाल घोष
लॉकेट चटर्जी और कुणाल घोष

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की ओर से हुई गोलाबारी के बीच तृणमूल कांग्रेस का पांच सदस्यीय सांसदों का प्रतिनिधिमंडल कश्मीर दौरे पर जा रहा है. इस दौरे को लेकर भाजपा ने टीएमसी पर तीखा हमला बोला है और सवाल उठाया है कि जब प्रतिनिधिमंडल कश्मीर भेजा जा सकता है, तो मुर्शिदाबाद क्यों नहीं?

लॉकेट यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने कहा, “टीएमसी सांसद को कश्मीर भेज रही है, लेकिन मुर्शिदाबाद की हालत देखने के लिए एक पार्षद तक नहीं भेजा गया. क्या वहां के लोग नागरिक नहीं हैं?”

बीजेपी का हमला और टीएमसी की सफाई
भाजपा नेता लॉकेट चटर्जी ने इस कदम को ‘परिवारवाद’ से जोड़ते हुए कहा, “अगर यूसुफ पठान में शर्म बची है तो टीएमसी से इस्तीफा दे देना चाहिए. ममता बनर्जी ने अभिषेक बनर्जी को ऑल पार्टी डेलीगेशन में भेजने का फैसला किया है. यह पार्टी बूआ और बाबू की हो गई है. यूसुफ पठान जाना चाहते थे, लेकिन ममता ने अपने परिवार के सदस्य को भेजना जरूरी समझा.”

यह भी पढ़ें: फैक्ट चेक: इस बीजेपी नेता की पिटाई तो हुई थी लेकिन पांच साल पहले, अब ये तृणमूल कांग्रेस में है

दरअसल यूसुफ पठान को जेडीयू सांसद संजय कुमार झा के नेतृत्व वाले ग्लोबल आउटरीच में हिस्सा लेने के लिए प्रतिनिधिमंडल के सदस्य के रूप में चुना गया था, जो इंडोनेशिया, मलेशिया, कोरिया गणराज्य, जापान और सिंगापुर का दौरा कर पाकिस्तान को बेनकाब करेगा. हालांकि, पूर्व क्रिकेटर से राजनेता बने यूसुफ ने कहा कि वह प्रतिनिधिमंडल में शामिल होने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.

Advertisement

भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप घोष ने भी टीएमसी की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए कहा, “टीएमसी केवल मुस्लिम वोट बैंक के लिए काम करती है. जब देश के लोग पाकिस्तान के खिलाफ बोलने लगे, तब जाकर ममता बनर्जी की पार्टी को भी बोलना पड़ा. अब लोगों के दबाव में कश्मीर डेलीगेशन भेज रहे हैं. लेकिन हिन्दुओं के साथ खड़ा होने का साहस क्यों नहीं दिखाते? मुर्शिदाबाद क्यों नहीं जाते?”

वहीं टीएमसी की ओर से कुणाल घोष ने सफाई दी कि, “ऑल पार्टी डेलीगेशन में कौन जाएगा, यह पार्टी तय करती है, केंद्र सरकार किसी सांसद को सीधे फोन नहीं कर सकती. अभिषेक बनर्जी टीएमसी का प्रतिनिधित्व करेंगे और साथ ही टीएमसी का अलग डेलीगेशन भी कश्मीर जाकर लोगों से मिलेगा.” टीएमसी ने यह भी कहा है कि वह कश्मीर जाकर वहां के आम लोगों से संवाद करेगी, जो ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान द्वारा की गई गोलाबारी के बाद असुरक्षा में जी रहे हैं.

यह भी पढ़ें: TMC ने अभिषेक बनर्जी का भेजा नाम, यूसुफ पठान विवाद के बीच डेलिगेशन पर दिया नया सुझाव

कश्मीर जाएगा TMC का ये डेलिगेशन
टीएमसी ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया, "ममता बनर्जी के मार्गदर्शन में 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल श्रीनगर, पुंछ और राजौरी जाएगा. प्रतिनिधिमंडल में डेरेक ओ ब्रायन, नदीमुल हक, मानस रंजन, सागरिका घोष और ममता ठाकुर शामिल हैं. वे 21 से 23 मई तक इलाके में रहेंगे और सीमा पार हमलों से प्रभावित लोगों के साथ एकजुटता जताएंगे. डेलिगेशन उन परिवारों से मिलकर दुख साझा करेगा, जिन्होंने पाकिस्तानी हमले में अपने प्रियजनों को खोया है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement