उन्नाव रेप मामले में पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. CBI ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. इससे पहले अंजले पटेल और पूजा शिल्पकार ने भी इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. कुलदीप सिंह सेंगर को हाईकोर्ट से मिली जमानत के बाद भी इस मामले पर विवाद जारी है. हाल ही में दिल्ली हाईकोर्ट के बाहर महिला संगठनों ने प्रदर्शन कर पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने की मांग की.