उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में एक पुलिस सिपाही की बदसलूकी का मामला सामने आया है, जहां उसने एक युवक के मोबाइल पर लात मारने का प्रयास किया. यह घटना तब हुई जब पुलिस दो पक्षों के बीच हुए विवाद की सूचना पर मौके पर पहुंची थी, जिसमें एक बुजुर्ग पर कुल्हाड़ी से हमला किया गया था. इसी दौरान एक युवक घटना का वीडियो बनाने लगा, जिससे सिपाही अभिषेक कुमार आगबबूला हो गया और उसने युवक पर लात चला दी.