संभल हिंसा में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. मौके से पाकिस्तान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री (POF) में बने कारतूस मिले हैं. पुलिस को 9 एमएम के दो मिसफायर और एक खोखा मिला है. इसके अलावा 212 बोर और 232 बोर के खोखे भी बरामद हुए हैं. पुलिस इसे गंभीरता से ले रही है और एनआईए की मदद लेने की बात कर रही है. देखें VIDEO