यूपी के संभल में जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान उपजे विवाद में तीन लोगों की दुर्भाग्यपूर्ण मौत हो गई. यह बवाल तब शुरू हुआ जब कोर्ट के आदेश पर शनिवार की सुबह एक टीम मस्जिद में सर्वेक्षण के लिए पहुंची. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध करते हुए हिंसक घटनाएं शुरू कर दीं, जिसमें पत्थरबाजी की गयी. इस हिंसा में एसपी समेत कई लोगों को चोटें आईं हैं. इसे लेकर प्रशासन की तरफ से पुष्टि की गई है.