scorecardresearch
 
Advertisement

Sambhal का मसला सुलझा नहीं, उससे पहले Budaun, Delhi और Ajmer का मुद्दा क्यों उठ गया?

Sambhal का मसला सुलझा नहीं, उससे पहले Budaun, Delhi और Ajmer का मुद्दा क्यों उठ गया?

दिल्ली की जामा मस्जिद पर नया विवाद खड़ा हो गया है. हिंदू सेना ने एएसआई को पत्र लिखकर मस्जिद की सीढ़ियों का सर्वे कराने की मांग की है. दावा है कि औरंगजेब ने जोधपुर और उदयपुर के कृष्ण मंदिरों को तोड़कर उनके मलबे से यहां सीढ़ियां बनवाई थीं. मुगलकालीन किताब 'Maasir-e-Alamgiri' का हवाला देते हुए कहा जा रहा है कि मंदिरों की मूर्तियां सीढ़ियों के नीचे दफन हैं. हालांकि, मुस्लिम पक्ष इन दावों को खारिज कर रहा है.

Advertisement
Advertisement