उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की जेल से रिहाई के बाद एक-एक कर नेताओं की प्रतिक्रिया आ रहीं है. इस कड़ी में सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा है कि आजम खान को झूठे मुकदमों में फंसाया गया था. साथ ही उन्होनें कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है, जिसने आजम खान को राहत दी है.