वो ऐतिहासिक दिन करीब आ रहा है जिसका इंतजार सालों से पूरा देश कर रहा था. जी हां, अयोध्या में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा। 22 जनवरी को राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. आज से प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पूजन विधि शुरू हो जाएगी। आज से 21 जनवरी तक हर रोज अलग-अलग विधि विधान होंगे .. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.. इसके लिए अयोध्या पूरी तरह तैयार है.. सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं. अयोध्या में रामभक्तों का आना शुरू हो गया है. अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा से पहले जमकर सियासत भी हो रही है. कांग्रेस लगातार इसे बीजेपी का सियासी का इवेंट बता रही है. यही कहकर कांग्रेस ने प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में ना जाने का फैसला लिया है. लेकिन कल मकर संक्ंरांति के मौके पर यूपी कांग्रेस के नेता सरयू में डुबकी लगाने पहुंचे। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि बीजेपी राम मंदिर पर सियासत कर रही है.