राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां हो चुकी है तो दूसरी ओर राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी विधानसभाओं में मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया. हर महीने के पहले मंगलवार को आम आदमी पार्टी सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का आयोजन करेगी. कार्यक्रम आयोजित करने के पीछे पार्टी का उद्देश्य दिल्ली में रहने वाले लोगों के जीवन में सुख और समृद्धि लाना है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर असदुद्दीन ओवैसी ने निशाना साधा और उन्होंने आम आदमी पार्टी के सुंदरकांड पाठ के कार्यक्रम को लेकर तीखा हमला किया है. ओवैसी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल आरएसएस का छोटा रिचार्ज हैं. उन्होंने कहा सवाल पूछते हुए कहा कि क्या सुंदर कांड का पाठ कराने से लोगों को स्वास्थ्य और शिक्षा मिलेगी