scorecardresearch
 
Advertisement

जब महर्षि अत्रि के आश्रम पहुंचे श्री राम, माता अनुसुइया ने सीता को दिया था पतिव्रता धर्म का उपदेश

जब महर्षि अत्रि के आश्रम पहुंचे श्री राम, माता अनुसुइया ने सीता को दिया था पतिव्रता धर्म का उपदेश

जब भगवान राम जब वनवास काल में चित्रकूट में थे तब भरत उनसे मिलने गए थे. इस दौरान, इलाके में सेना में चहल-पहल बढ़ गई थी. राम, सीता और लक्ष्मण शरभंग ऋष‍ि से मिलने के बाद आगे बढ़ते हैं. वन में आगे चलने के दौरान वे कई राक्षसों का संहार करते जाते हैं. अब उनकी भेंट जटायु से होती है और शूर्पणखा से भी सामना होता है.

Advertisement
Advertisement