उत्तर प्रदेश के बरेली में एक इंटर कॉलेज के शिक्षक की कांवड़ यात्रा पर गाई गई कविता पर हंगामा खड़ा हो गया है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में शिक्षक को छात्रों के सामने 'कांवड़ लेने मत जाना, तुम ज्ञान का दीप जलाना, मानवता की सेवा करके सच्चे मानव बन जाना' जैसी पंक्तियां गाते सुना जा सकता है. इस कविता को हिंदुओं की धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया गया, जिसके बाद शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई और पुलिस ने कार्रवाई की.