कन्नौज की सियासी सरगर्मियों के बीच सपा ने कन्नौज से प्रत्याशी बदल दिया है. अब अखिलेश यादव यहां से चुनाव लड़ेंगे. दो दिन पहले सोमवार को सपा प्रत्याशी के रूप में तेज प्रताप का नाम घोषित करने के बाद स्थानीय नेताओं में निराशा और नाराजगी दिखने लगी थी. कार्यकर्ताओं की मांग पर कल शाम अखिलेश का नाम घोषित कर दिया गया है.