ग्रेटर नोएडा में दहेज हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी विपिन को गिरफ्तार कर लिया है. विपिन पर अपनी पत्नी निक्की को दहेज के लिए जलाकर मारने का आरोप है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. निक्की के पिता ने बताया कि 2016 में शादी हुई थी और दहेज में स्कार्पियो और बुलेट दी गई थी, फिर भी 36-37 लाख रुपये और मांगे जा रहे थे. पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग की.