नोएडा के सेक्टर 135 में एक प्रसिद्ध मॉल के सिनेमा हॉल में 11 और 12 दिसंबर की रात को फिल्म दिखाने के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया. फिल्म देखते समय किसी बात पर दोनों पक्षों में मुकाबला शुरू हो गया, जो देखते ही देखते बढ़ गया. इसके बाद चार युवकों ने दो अन्य युवकों को सिनेमा हॉल के अंदर ही पिटाई करनी शुरू कर दी. यह घटना वहां मौजूद लोगों के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. इस घटना ने सामाजिक सुरक्षा और कानूनी पहलू पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं.