बरेली में एक कॉलेज के शिक्षक रजनीश गंगवार की कविता पर विवाद खड़ा हो गया है. शिक्षक ने बच्चों को प्रेरणा देने के लिए एक कविता सुनाई थी, जिस पर हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताई. आरोप है कि कविता में कांवड़ यात्रा की निंदा का भाव था, जिससे हिंदू भावनाएं आहत हुईं. इस विरोध के चलते शिक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.